शिक्षकों ने बीएसए पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर मांगी भीख, किया प्रदर्शन

अलीगढ़  : भीख मांगते हुए कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षक। उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर के लिए दिया गया ज्ञापन। शिक्षकों ने घंटाघर पार्क से कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा निकाली। प्रदर्शनकारियों ने कटोरे में भीख मांगकर बीएसए कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का विरोध किया।

शिक्षक संघ के सदस्यों का आरोप है कि बीएसए कार्यालय में बिना घूस के कोई काम नहीं होता। शिक्षकों ने भीख मांगकर यह संदेश देने का प्रयास किया कि उनके पास अब घूस देने के लिए पैसे नहीं बचे हैं।

जिलाध्यक्ष डॉ. प्रशांत शर्मा ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार ने शिक्षकों का जीवन कठिन कर दिया है। उन्होंने बताया कि बीएसए और उनके कार्यालय के कर्मचारी हर काम के लिए घूस की मांग करते हैं।

प्रदर्शनकारियों ने एसीएम प्रथम अनिल कटिहार को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। एसीएम ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपों वाला ज्ञापन जिलाधिकारी को भेज दिया जाएगा।

.

 

You May Also Like

More From Author