पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की गहमागहमी शुरू हो चुकी है, और आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. दिल्ली AAP के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि AAP को लगता है कि बिहार में उनकी अपनी ताकत और जनता का समर्थन है. सौरभ भारद्वाज ने यह भी बताया कि गुजरात उपचुनाव के दौरान कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोशिश की गई थी, लेकिन आखिरी मौके पर कांग्रेस ने AAP के उम्मीदवार के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतार दिया. इस घटना ने AAP को स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का मन बना दिया.
AAP ने बिहार में ‘बिहार में भी केजरीवाल’ नाम से कैंपेन शुरू किया है, जिसके जरिए वो दिल्ली के पूर्वांचली वोटरों से जुड़ने की कोशिश कर रही है. खासकर दिल्ली में झुग्गी बस्तियों में हुई तोड़फोड़ जैसे मुद्दों को बिहार में उठाकर AAP जनता के बीच अपनी बात रख रही है. सौरभ भारद्वाज और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इन मुद्दों को संसद तक ले जाने और पटना में धरना देने की बात भी कही है.
बिहार में इस बार चुनावी जंग दिलचस्प होने वाली है. एक तरफ सत्तारूढ़ NDA (BJP, JDU, और अन्य सहयोगी) है, जो 225 सीटों का लक्ष्य लेकर चल रही है. दूसरी तरफ महागठबंधन (RJD, कांग्रेस, और अन्य) है, जो तेजस्वी यादव को CM चेहरा बनाने पर सहमति नहीं बना पा रहा. AIMIM भी महागठबंधन के साथ गठबंधन की कोशिश में है, लेकिन अभी कुछ पक्का नहीं हुआ.
संबंधित खबरें