नई दिल्ली: केंद्र में मोदी सरकार के कार्यकाल के 11 साल पूरे होने पर इन दिनों सरकार अपनी उपलब्धि लोगों को बता रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री से लेकर तमाम बीजेपी सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में जनता को बीते 11 सालों में जो कार्य हुए हैं, उसके बारे में और आने वाले समय में उसके क्या इंपैक्ट होंगे इन सबको बता रहे हैं. दिल्ली के सातों सांसद भी आज अपने-अपने क्षेत्रों में मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे.
इसी कड़ी में आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली के विधायक, सांसद, प्रदेश अध्यक्ष और दिल्ली के संगठन महामंत्री मिले. लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर करीब तीन घंटे से ज्यादा देर तक प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली के बीजेपी नेताओं की मुलाकात चली.
दिल्ली में पार्टी की हालिया चुनावी सफलताओं के बाद प्रधानमंत्री की आज प्रदेश नेताओं के साथ अहम मुलाकात हुई है. दिल्ली की नई सरकार के तहत नीतिगत फैसले, विकास योजनाओं, और संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा हुई. दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद दिल्ली के विधायकों से यह प्रधानमंत्री के साथ यह पहली मुलाकात है.
पीएम से मुलाकात में दिल्ली के सभी सातों सांसद, सभी भाजपा विधायक भी शामिल होंगे. कुल मिलाकर 70 के करीब अधिकारी, सांसद और विधायक इस डिनर में मौजूद रहेंगे. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी को RT-PCR टेस्ट करवाना अनिवार्य किया गया है. दिल्ली में मिली जीत के बाद पहली बार पीएम मोदी ने बीजेपी नेताओं को देर शाम 7:30 बजे डिनर के लिए बुलाया है.
‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान शुरू कर दिया गया है. पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. सड़क किनारे खाली स्थानों पर पौधे रोंपे जा रहे हैं. राजधानी को “विकसित दिल्ली” बनाने के लिए ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूल मंत्र के तहत कई रुकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने का काम शुरू किया गया है.