टप्पल पुलिस व एसटीएफ आगरा यूनिट टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली।

अलीगढ:- (लक्ष्मन सिंह राघव ) :टप्पल थाना पुलिस और आगरा एसटीएफ यूनिट टीमों द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज पल के नीचे 50 हजार और 25 हजार के दो इनामी बदमाश समेत दो अन्य बदमाशों के बीच देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने के चलते पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के चलते घायल हुए दोनों बदमाशों को पुलिस द्वारा उपचार के लिए सीएचसी टप्पल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों घायल बदमाशों का उपचार जारी है।

वही बदमाशों द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया। कि उनके द्वारा मुख्य रूप से एटीएम को स्वेप कर लोगों से पैसे ठगकर उन्हें अपनी ठगी का शिकार बनाते थे। और उनके द्वारा आसपास के जनपदों में भी इस तरह की पूर्व में भी कई घटनाएं कारित की गई है।पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए चारों बदमाशों के कब्जे से तीन से चार एटीएम कार्ड,स्वैप मशीन, दो अवैध तमंचे, चार खोका कारतूस की बरामदगी की गई है।पुलिस मामले में जांच पड़ताल करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करने में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ के मामले में क्षेत्राधिकारी खैर वरुण कुमार सिंह ने बताया। कि अलीगढ़ जनपद की थाना टप्पल पुलिस के द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया है। थाना टप्पल की पुलिस और आगरा एसटीएफ यूनिट की संयुक्त टीमों को मुखबिर के माध्यम से खास सूचना प्राप्त हुई की थाना टप्पल क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के कृपालपुर गांव अंडरपास पुल के नीचे एक ब्रेजा गाड़ी में अपराधिक प्रवृत्ति के चार संदिग्ध लोग बैठे हुए हैं। मुखबिर की इस खास सूचना पर पुलिस की दोनों संयुक्त टीमों ने इस मामले को अटेंड किया गया।

उक्त संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीमों को अपनी तरफ आता हुआ देख। तो उन लोगों द्वारा पुलिस टीमों के ऊपर फायरिंग की गई। इस पर अपने बचाव में टप्पल पुलिस और एसटीएफ की टीमों द्वारा भी उनके ऊपर फायरिंग की गई। जिसके परिणाम स्वरूप दो संदिग्ध व्यक्तियों के पैर में पुलिस की गोली लगी है।साथ ही उनके दो अन्य साथियों के भी गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में ये तथ्य निकाल कर सामने आया। कि जिन दो बदमाशों के पैर में गोली लगी उसमे एक अभियुक्त का नाम मुस्तकीम है। जो बदमाश टप्पल क्षेत्र में एक शास्त्र फैक्ट्री के मुकदमे में वांछित चल रहा था। जिसके ऊपर अलीगढ़ पुलिस और मथुरा पुलिस द्वारा 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

वही दूसरा अभियुक्त आजाद मथुरा जनपद से एक मुकदमे में वांछित चल रहा था। जो कि 25 हजार रूपये का इनामिया बदमाश है।साथ ही उनके दो अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है। चारों बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया। कि उनके द्वारा मुख्य रूप से एटीएम को स्वेप कर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे।इसके साथ ही इन बदमाशों के द्वारा आसपास के जनपदों में भी कई घटनाएं कारित की गई है।

पुलिस ने चारों बदमाशों के कब्जे से तीन से चार एटीएम कार्ड,स्वैप मशीन, दो अवैध तमंचे, चार खोका कारतूस की बरामदगी की गई है।वही पैर में गोली लगने के चलते घायल हुए दोनों बदमाशों को प्राथमिक उपचार हेतु निकटवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल में भर्ती कराया गया है। मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों बदमाश बहुत ही शातिर किस्म के बदमाश हैं।जिनके द्वारा एटीएम को मशीन में स्वेप कर भोले भाले लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे। पुलिस को इन बदमाशों की बहुत पहले से तलाश थी।

 

You May Also Like

More From Author