सहनी ने CM पद का सस्पेंस खत्म किया, सबसे बड़े दल का नेता ही बनता है मुख्यमंत्री, बोले- तेजस्वी ही एकमात्र विकल्प

पटना :  बिहार चुनाव में महज अब कुछ महीनों का समय ही बाकी है. लेकिन, अब तक महागठबंधन की ओर से सीएम पद के दावेदार की घोषणा नहीं की गयी है. हालांकि आरजेडी की ओर से बार-बार तेजस्वी यादव को ही सीएम पद का दावेदार बताया जा रहा है. दरअसल बक्सर से आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने इंडिया गठबंधन की बैठक पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर कोई मतभेद नहीं है.

सुधाकर सिंह ने कहा कि पिछले और इस बार के चुनावों में अंतर बताते हुए कहा कि इस बार वे बेहतर समन्वय के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे. सुधाकर सिंह ने इंडिया गठबंधन में तेजस्वी यादव को सीएम पद के उम्मीदवार के रूप में लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सही समय पर घोषणा कर दी जाएगी. सभी लोग जानते हैं कि सबसे बड़े दल के नेता ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार होते हैं. वहीं मुख्यमंत्री बनते हैं.

सुधाकर सिंह ने कहा कि गठबंधन के दल वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध हैं और दूसरे नेतृत्व को स्वीकार नहीं करेंगे. सुधाकर सिंह ने यह भी कहा कि समय के साथ यह काम भी हो जाएगा, जैसे अन्य सारे काम होते हैं. बिहार के अंदर मुख्यमंत्री के तौर पर तेजस्वी यादव की स्वीकार्यता है और हर सर्वे में यह साफ दिख रहा है. सहयोगी दलों की तरफ से किसी और व्यक्ति का मुख्यमंत्री पद के लिए दावा भी नहीं किया जा रहा है. इसलिए सही समय पर एक प्रक्रिया के तहत यह काम कर लिया जाएगा.

मुकेश सहनी ने बताया कि वीआईपी की आंतरिक मांग है कि वे 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कुल 243 सीटें हैं, और सभी घटक दल मिलकर संयुक्त रूप से हर सीट पर जीत हासिल करने के लिए लड़ेंगे. सीटों के बंटवारे को लेकर मुकेश सहनी ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में बहुत जल्द जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.

You May Also Like

More From Author