अलीगढ़ :-लोधा खैर के एक गांव का युवक अपने बच्चे को दवा दिलाने रोरावर के शाहजमाल में एक निजी डाक्टर के पास आया था!
भीड़ होने पर वह पानी पीने चला गया और पानी पीकर जब वापस आया तब तक पत्नी अपने बच्चे के साथ लापता हो चुकी थी युवक ने पत्नी को देर रात तक काफी तलाश किया मगर पत्नी नहीं मिलने पर पीड़ित व्यक्ति ने थाना रोरावर में गुमशुदा की तहरीर दी है।