अलीगढ खैर तहसील के अर्राना गांव मे भागवत कथा का आयोजन, चौथे दिन कथा मे बढ़ चढ़ कर भक्तगणो ने भाग लिया।

अलीगढ़  : अलीगढ़ की खैर तहसील के अर्राना गांव में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में, कथावाचक श्री श्यामसुख दास जी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का पाठ किया जाएगा. भागवत कथा का मुख्य उद्देश्य भगवान का स्मरण करना और मन को शुद्ध करना है. भागवत कथा मे चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्म मे भागवत मे आनंद लिया।

मुखर बिंदु कथा वाचक दीपिका तिवारी ने कही कथा और भक्तगणो आनंद लिया। भागवत कथा का आयोजन, हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम है। यह कथा भगवान विष्णु के विभिन्न अवतारों की गाथाओं का वर्णन करती है और भक्ति, ज्ञान, और वैराग्य के महत्व पर प्रकाश डालती है. भागवत कथा सुनने से आध्यात्मिक विकास और भगवान के प्रति भक्ति गहरी होती है.

You May Also Like

More From Author