हेलीकॉप्टर हादसा: केदारनाथ धाम के पास क्रैश हुआ चॉपर, 7 लोगों की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली :  उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के पास आज सुबह एक बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हो गया. गौरीकुंड क्षेत्र में त्रिजुगीनारायण के पास आर्यन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जो केदारनाथ धाम से फाटा जा रहा था. इस भयानक दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की मौत होने की खबर है. शुरुआती जानकारी के अनुसार यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ है.

हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुँच गईं. अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनास्थल से हेलीकॉप्टर का मलबा और सभी शवों को बरामद कर लिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी. मुरुगेशन भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और हादसे की पुष्टि की.

हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि इस दुखद हादसे की पहली सूचना नेपाली मूल की महिलाओं ने दी थी. ये महिलाएँ हादसे के समय गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही थीं जब उन्होंने हेलीकॉप्टर को दुर्घटनाग्रस्त होते देखा और तुरंत पुलिस को फोन कर जानकारी दी.

मृतकों में एक बच्ची भी बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर गौरी माई खर्क से ऊपर जंगल में गिरा था. इस हादसे में बीकेटीसी के कर्मचारी विक्रम सिंह रावत की भी मौत होने की खबर है.

You May Also Like

More From Author