DM के चालक की बेटी की गोली मारकर हत्या फैली सनसनी-बाइक सवारों ने मारी गोली,

हाथरस : डीएम के चालक की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात शनिवार की शाम को हाथरस गेट कोतवाली इलाके के सदर तहसील के गेट पर हुई. युवती स्कूटी से अपनी मां के साथ बाजार गई थी. वहां से वह लौट रही थी. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. इसके बाद वे भाग निकले.

गंभीर रूप से घायल युवती को मौके पर मौजूद लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि युवती के माता-पिता का उनकी बहू से विवाद चल रहा है. आरोप है कि उनकी बहू के दोस्त ने ही फायरिंग की है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

हाथरस के डीएम राहुल पांडेय के सरकारी चालक राकेश कुमार शर्मा परिवार के साथ सदर तहसील में ही रहते हैं. परिवार में उनकी पत्नी उर्मिला देवी के अलावा 3 बच्चे हैं. इनमें 2 बेटे हैं. कल्पिता शर्मा (24) भाइयों में सबसे छोटी थी. परिवार के अनुसार शनिवार की शाम को वह मां के साथ स्कूटी से बाजार गई थी. खरीदारी के बाद दोनों घर लौट रहे थे.

तहसील सदर के गेट पर एक बाइक पर आए हमलावरों ने कल्पिता को गोली मार दी. जिला अस्पताल ले जाने पर उसने दम तोड़ दिया. मां ने बताया कि हम दोनों बाजार से लौट रहे थे. हमलावरों ने बेटी को गोली मार दी. इसके बाद हम दोनों स्कूटी समेत गिर गए. मेरी बहू ज्योति शर्मा के प्रेमी ने गोली मारी है. बड़े बेटे की शादी ज्योति से हुई थी.

माता-पिता ने बताया कि बेटे-बहू में विवाद चल रहा है. दोनों का तलाक होने वाला है. इसकी एप्लीकेशन भी पड़ चुकी है. बहू ने अपने एक दोस्त के साथ घर से रिवाल्वर भी चुराई थी. वहीं दूसरी ओर पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

You May Also Like

More From Author