आज से 3 देशों की यात्रा पर पीएम मोदी, खुद बताया साइप्रस-कनाडा और सहयोग को मिलेगा नया आयाम, पाकिस्तान को करेंगे बेनक

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से तीन देशों के यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कनाडा में होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और इसके साथ ही साइप्रस और क्रोएशिया की यात्रा भी करेंगे। पीएम मोदी की चार दिनों इस यात्रा पर साइप्रस गणराज्य में भारत के उच्चायुक्त मनीष प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साइप्रस दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि करीब 20 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री साइप्रस जा रहा है और पीएम मोदी की यह पहली यात्रा होगी।

उच्चायुक्त मनीष के मुताबिक, इस यात्रा में व्यापार, तकनीक, पर्यटन और निवेश के क्षेत्र में अहम समझौते हो सकते हैं। इसके अलावा रक्षा और सुरक्षा सहयोग, कारोबार, जनसंपर्क और वैश्विक-क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी।प्रधानमंत्री का यह दौरा भारत और इन देशों के रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साइप्रस यात्रा को लेकर वहां भारत के उच्चायुक्त मनीष ने कहा है कि यह दौरा भारत और साइप्रस के बीच आर्थिक सहयोग को मजबूत करने का बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया-साइप्रस इकोनॉमिक कॉरिडोर’ को आगे बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

पीएम ने कहा कि इन तीन देशों की यात्रा करना मेरे लिए सौभाग्य होगा. क्योंकि सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ जो लड़ाई भारत ने छेड़ी थी, उसमें इन देशों ने बहुत सहयोग दिया. उन्होंने कहा कि इन सहयोगी देशों का आभार जताने के लिए यह बिल्कुल सही अवसर है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर 15 और 16 जून को साइप्रस का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि साइप्रस यूरोपीय संघ का एक करीबी मित्र और एक जरूरी साझेदार भी है. यह यात्रा ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करने में मदद करेगी. यह व्यापार, निवेश, सुरक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में दोनों देशों के संबंधों को बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा.

You May Also Like

More From Author