मुजफ्फरपुर में बोले प्रशांत किशोर : ‘लालू, नीतीश और मोदी नहीं, अपने बच्चों के चेहरे पर वोट दें’,

मुजफ्फरपुर : संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गई इस यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने बिहार के लोगों से अपने बच्चों के लिए वोट करने की अपील की। गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ मुजफ्फरपुर के औराई पहुंचे प्रशांत किशोर का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें फूल माला पहनाई। मटिहानी हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार महंगाई के इस दौर में सिर्फ 400 रुपये पेंशन दे रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने बड़ा वादा करते हुए कहा कि जन सुराज दिसंबर 2025 से 60 साल से ऊपर के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन देगा। उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद बिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा।

प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके। इसके साथ ही उन्होंने औराई की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें।

बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। चुनाव में वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।

प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वोट बिहार के लोगों का है, इसलिए फैक्ट्री भी बिहार में लगनी चाहिए। जब उन्होंने लोगों से पूछा कि फैक्ट्री गुजरात में लगनी चाहिए या बिहार में, तो लोगों ने एक स्वर में कहा कि फैक्ट्री अब गुजरात में नहीं, बल्कि बिहार में लगनी चाहिए।

You May Also Like

More From Author