जरा सी देर में हो गयी मृत्यु,आधार कार्ड से हुई पहिचान। थाना रोरावर क्षेत्र के भोलाडेयरी के सामने की घटना।*

अलीगढ : (लक्ष्मन सिंह राघव) – लोधा घटना रविवार तीन बजे की है। थाना रोरावर क्षेत्र में भोला डेयरी के सामने एक व्यक्ति उम्र करीब 50 वर्ष सड़क किनारे* चलता हुआ। एक दुकान के सामने बैठ गया। सफेद पेंट शर्ट एवं हाथ में प्लास्टर चढा था। कुछ ही देर बाद वह अचेत हो गया। जिसकी सूचना कंट्रॉलरुम पर दी गयी सूचना पर पहुंची।

पुलिस ने व्यक्ति की जेब की तलाशी ली तो जेब में कुछ कागज अस्पताल के मिले,बस की टिकट,पर्श में 600 रुपये तथा आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड के मुताबिक व्यक्ति की पहिचान विष्णु पुत्र बुद्दीराम निवासी गुलाब नगर मथुरा के रुप में पहिचान हुई।

पुलिस अनजान व्यक्ति को जिला अस्पताल ले गई। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जेब में मिली फोन नंबर की पर्ची के आधार पर परिवार को सूचित करके बुलवाया।

You May Also Like

More From Author