बुलंदशहर : बुलंदशहर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें बदायूं जिले के पांच लोगों की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लग गई थी, जिसमें पांच लोग जिंदा जल गए, लेकिन किसी तरह एक महिला बच गई। उसकी भी हालत काफी गंभीर है।
सभी लोग सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव चमरपुरा के रहने वाले हैं। उनमें तनवीज अहमद (26), मोमिरा (24), जेबा (14), जुबैर (30) और उनके 2 वर्षीय बेटे जैनुल की मृत्यु हुई है और इस हादसे में गुलनाज (28) घायल हुई है।
दिल्ली जा रहे थे कार सवार
सभी लोग कार में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे। तभी बुलंदशहर जिले में जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में यह हादसा हो गया। कार डिवाइडर से टकराने के बाद खाई में जा गिरी थी और उसके बाद आग लग गई थी। उसके बाद किसी तरह गुलनाज कर से निकाल कर बाहर जा गिरी और अन्य सभी लोग कार के अंदर ही घायल होने के बाद आग में जिंदा जल गए।
बुलंदशहर के एसपी (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने बताया कि सुबह 5:50 बजे जहांगीराबाद पुलिस को सूचना मिली कि जानीपुर गांव के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में एक घायल गुलनाज को उपचार के लिए भेजा गया, जबकि अन्य पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दिल्ली के मालवीय नगर के निवासी थे और बदायूं से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।