इजरायल : इजरायल और ईरान के बीच लगातार पांचवें दिन जंग जारी है। ईरान की ओर से मंगलवार को कई मिसाइलें इजरायल की ओर दागी गईं, जिसके बाद इजरायली लोगों को बंकरों में छिपना पड़ा। इजरायल में अधिकारियों ने लोगों को बंकरों के पास रहने को कहा है। वहीं इजरायल ने भी ईरान पर हमले किए हैं।
इजरायल ने कहा है कि उसका तेहरान के हवाई क्षेत्र पर नियंत्रण है और वह लगातार ईरानी राजधानी पर हमले कर रहा है। वहीं, ईरान ने भी इजरायली शहरों पर मिसाइले हमले जारी रखे हैं। बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दे डाली है। ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने की चेतावनी देते हुए ट्रंप ने साफतौर पर कहा है कि तेहरान के लोगों को तुरंत शहर खाली कर देना चाहिए। ट्रंप का यह बयान ने ईरान के साथ-साथ वैश्विक नेताओं के बीच भी खलबली मचा दी है। इन सबसे बीच वॉइट हाउस ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप जी-7 सम्मेलन को बीच में ही छोड़कर अमेरिका वापस लौट रहे हैं।
इजरायल-ईरान जंग में अब 1300 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। समाचार एजेंसी एपी ने एक मानवाधिकार समूह के हवाले से बताया है कि ईरान पर इजरायली हमलों में 585 लोग मारे गए हैं और 1,326 अन्य घायल हुए हैं। वहीं इजरायल के 16 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
रॉयटर की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल-ईरान युद्ध के बीच अमेरिका मध्य पूर्व में लड़ाकू विमान भेज रहा है। तीन अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी सेना मध्य पूर्व में और अधिक लड़ाकू विमान तैनात कर रही है और अन्य युद्धक विमानों की तैनाती बढ़ा रही है, जिससे इजरायल और ईरान के बीच युद्ध के बीच इस क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य बलों को मजबूती मिलेगी।
एक अधिकारी ने कहा कि तैनाती में F-16, F-22 और F-35 लड़ाकू विमान शामिल हैं। दो अधिकारियों ने लड़ाकू विमानों की तैनाती की रक्षात्मक प्रकृति पर जोर दिया, जिनका उपयोग ड्रोन और प्रोजेक्टाइल को मार गिराने के लिए किया गया है।