(लक्ष्मन सिंह राघव) अलीगढ:-लोधा राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी में शनिवार को छात्र छात्राओं ने जमकर हंगामा काटा* पुलिस से भी नोंक झौंक गुस्साये छात्रों ने यूनिवर्सिटी की बिजली काट दी।
छात्रों का कहना है। कि शासन द्वारा दी जा रही छात्रवृत्ति को केवल एससी छात्रों की ही छात्रवृत्ति रोक दी गई है। जिसकी शिकायत पहले भी दो बार कर चुके हैं।
सोमवार को भी छात्र छात्राओं ने यहां हंगामा काटा था। रोड पर भी जाम लगाया था मगर छात्रों को कोई आश्वासन नहीं मिला जिसके चलते।
शनिवार को गुस्साये छात्रों ने जमकर हंगामा काट कर जय भीम के नारे लगाकर किया विरोध प्रदर्शन कर बिजली को भी काट दिया मौके पर पंहुची
पुलिस ने छात्रों को हटाने की कोशिश की जिसमें पुलिस से नोंक झोंक हुई। सूचना पर एसडीएम कोल महिमा सिंह पहुंची और छात्र छात्राओं को एक सप्ताह का समय दिया है।