ऑपरेशन सिंधु के जरिए अब तक 1,117 भारतीयों की ईरान से वतन वापसी,बोले- देश आकर जान में जान आई

नई दिल्ली :  ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक कुल 1,117 भारतीयों को निकाला गया है। मशहद से एक और विमान शनिवार की रात 11:30 बजे 290 नागरिकों को लेकर नई दिल्ली पहुंचा। इससे पहले शाम 4.30 बजे 310 नागरिकों को जत्था राजधानी पहुंचा था।

सबसे पहले वापस लाए गए थे 110 मेडिकल छात्र, जिनकी वापसी तुर्कमेनिस्तान (अश्गाबात) होते हुए हुई थी । 20 जून की रात में दो फ्लाइटों द्वारा 407 नागरिक भारत पहुंचे। उसके बाद 10:30 बजे की उड़ान में 290 लोग – जिसमें कई कश्मीरी छात्र शामिल थे – लौटे । शुक्रवार देर रात में एक और फ्लाइट में 117 नागरिक दिल्ली लौटे थे।

वापसी करने वालों में विद्यार्थियों (खासकर मेडिकल और इंजीनियरिंग छात्र), धार्मिक यात्रियों और अन्य नागरिकों का समावेश रहा। ये सभी दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से थे ।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि ऑपरेशन सिंधु अब रफ्तार पकड़ चुका है:“290 भारतीय Mashhad से उड़ान भरकर रविवार 21 जून की सुबह 11:30 AM को दिल्ली लैंड हुए… कुल 1,117 लोग सुरक्षित रूप से लौटे।”

ईरान से भारत लौटे मोमिन उश्ताक कहते हैं कि वह कश्मीर हैं। उन्होंने बताया कि ईरान में हालात बहुत अच्छे नहीं हैं। वहीं, परवीन कहती हैं कि वह सुरक्षित वतन वापसी पर बहुत खुश हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से शुक्रिया अदा किया। परवीन ने कहा कि हमारी सरकार ने हमें वापस लाने में मदद की, इसके लिए वह शुक्रगुजार हैं।

ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत लौटीं इंदिरा कुमारी ने कहा कि भारत सरकार के प्रयासों के चलते हमारी वतन वापसी संभव हो सकी है। उन्होंने कहा कि मैं भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की शुक्रगुजार हूं। वहीं, मोहम्मद अशफाक ने कहा, ‘अपने देश लौटकर मुझे अच्छा लग रहा है। मैं वहां के दूतावास का आभारी हूं, जिसने हमारी अच्छी देखभाल की। मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभारी हूं।’

You May Also Like

More From Author