यूपी में महिलाओं के लिए अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, सपा सरकार बनते ही लागू हो जाएगी योजना,बीजेपी का होगा सफाया

यूपी : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉनफ्रेंस में ऐलान किया है कि आने वाले समय में सपा की सरकार बनेगी तो स्त्री सम्मान योजना चालू किया जायेगा. समाजवादी सरकार आएगी तो गरीब महिला को 3000 रुपया दिया जाएगा.

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार में महिला और बेटी के साथ अन्याय हो रहा है, पुलिस के द्वारा झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं. सबसे ज्यादा शोषण महिला के साथ बीजेपी सरकार में हो रहा है. समाजवादी पार्टी 2027 के चुनाव में बडे पैमाने पर महिला को चुनाव लड़ाएगी. चुनाव आयोग बीजेपी के दबाव में काम करती है.

वहीं ईरान-इजराइल तनाव पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “दुनिया देखती है कि बुरे वक्त में आप किसके साथ खड़े हैं. अगर आप अपने उस दोस्त के साथ नहीं खड़े हैं, जिसने कभी आपका भला किया हो, तो यह विदेश नीति के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है.

अखिलेश यादव ने कुंभ हादसे और काले धन का जिक्र कर बीजेपी पर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ में इनकी पोल खुल गई, इन्होंने मौत का आकंड़ा भी छिपाया. बीजेपी के लोग चाहते थे कि कोई घटना पहले जो हुई है उससे ज्यादा संख्या न हो, इसकी वजह से संख्या छिपाई जा रही थी. अखिलेश ने कहा कि दुनिया का पहला उदाहरण होगा कि काला धन पुलिस लेकर जा रही है.

You May Also Like

More From Author