बड़ा हादसा -पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भाजपा विधायक की पलटी कार, MLA की हालत गंभीर, 3 सुरक्षाकर्मी भी घायल

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक भीषण हादसा हो गया। यहां पर लिंक एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे डंपर के अचानक मुड़ने से पूर्व मंत्री व कैंपियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह का काफिला हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में पूर्व मंत्री समेत छह पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

बता दें कि यह हादसा लिंक एक्सप्रेसवे पर सिकरीगंज क्षेत्र के छतिहारी गांव के पास सोमवार की शाम को हुआ। पूर्व मंत्री व कैंपियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह का काफिला लखनऊ जा रहा था। शाम लगभग 6:30 बजे उनका काफिला लिंक एक्सप्रेसवे पर सिकरीगंज के पास से गुजर रहा था। तभी आगे चल रहा डंपर अचानक मुड़ गया।

जिससे पीछे चल रही गाड़ियों के ब्रेक लगते ही संतुलन बिगड़ गया और स्कॉर्पियो पलट गई, तभी पीछे से आ रही पूर्व मंत्री की कार डिवाइडर से टकरा गई।

इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं, विधायक को बैंक रोड स्थित अग्रवाल हड्डी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इस हादसे की वजह डंपर का अचानक मुड़ना और गाड़ियों की रफ्तार तेज होना बताई है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है।

You May Also Like

More From Author