अलीगढ़ : घर से गोबर डालने जा रही युवती को युवक जबरन मकान में खींच कर ले जाने का लगाया आरोप। युवती की शोर मचाने पर पहुंची युवती की मां के साथ युवक ने की मारपीट। एक गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है आरोपी युवक।
युवक द्वारा युवती के साथ की गई खींचतान में युवती के फटे कपड़े। कासिमपुर पुलिस चौकी इंचार्ज पर युवती ने लगाया बदसलूकी करने का आरोप। एक हफ्ता से युवती न्याय पाने के लिए थाने के लग रही है चक्कर।
न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित युवती ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम से की शिकायत। अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है।