ATM withdrawal charges: 1 मई, 2025 से एटीएम विड्रॉल चार्ज बढ़ने जा रहे हैं। मंथली फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार होने के बाद प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर वसूले जाने वाले चार्ज में 2 रुपये की बढ़ोतरी की जा रही है। ये नई बढ़ोतरी लागू होने पर फ्री लिमिट खत्म होने के बाद प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये का चार्ज वसूला जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को फ्री लिमिट खत्म होने के बाद चार्ज पर बढ़ोतरी लागू करने की मंजूरी दे दी। भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक कोई भी ग्राहक एक महीने में अपने बैंक के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजैक्शन (फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल समेत) कर सकता है।
