बदायूं में बड़ी घटना: गांधी ग्राउंड में लगे मेले में शार्ट सर्किट से फैली आग, 60 से अधिक दुकानें जलकर राख, सिलिंडर फटने से हुए धमाके

बदायूं : सदर कोतवाली के गांधी ग्राउंड में लगी उत्पाद प्रदर्शनी में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. इसमें करीब 60 दुकानें पूरी तरह जल गईं. इस दौरान कई सिलेंडरों में विस्फोट भी हुआ, जिससे आग तेजी से फैली. आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पूरे मैदान को चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था.

गांधी ग्राउंड में हर साल नुमाइश मेला लगता है, जिसमें खिलौने, कपड़े और घरेलू सामान की दुकानें सजती हैं. सोमवार सुबह करीब 9 बजे अचानक आग भड़क उठी. आग एक से दूसरी दुकान को अपनी चपेट में लेती चली गई और दुकानदारों को सामान बाहर निकालने का मौका भी नहीं मिला. दुकानों में सिलेंडर भी रखे थे, कुछ देर बाद उनमें भी आग लग गई. बताते हैं कि कई सिलेंडर में विस्फोट भी हुआ. इससे आग तेजी से फैली.

इधर, सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी और फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन आग बेहद विकराल थी. देखते ही देखते करीब 60 दुकानें स्वाहा हो गईं. दुकानों को जलता देख कई दुकानदार रो पड़े. हर तरफ अफरातफरी का माहौल रहा.

व्यापारियों का लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. आग पर तो काबू पा लिया गया है, लेकिन राख से धुंआ अब भी उठ रहा है. दुकानदारों ने सरकार से मदद की आस लगाई है.

You May Also Like

More From Author