मोदी सरकार के 11 वर्ष: संकल्प से सिद्धि तक’ कार्यक्रम को लेकर BJP ने बनाया खास प्लान, इन दो मुद्दों पर पार्टी का रहेगा जोर

नई दिल्ली :  भाजपा ने मोदी सरकार के 11वां साल पूरा होने को भाजपा संकल्प से सिद्धि तक के रूप में मनाने का फैसला किया है। संकल्प से सिद्ध तक के थीम पर आधारित आयोजित कार्यक्रमों में मोदी सरका की 11 साल की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। लेकिन इसमें मुख्य जोर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारत के दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बनने पर होगा।

इसके साथ ही भाजपा ने विश्व पर्यावरण दिवस और आपातकाल के 50 साल पूरा होने पर भी विशेष कार्यक्रम बनाने की तैयारी में जुटी है। भाजपा के महासचिव व कार्यालय प्रभारी अरूण सिंह की ओर भेजे गए पत्र में ऑपरेशन सिंदूर और भारत की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है।

भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार एक संकल्प के साथ सत्ता में आई थी, जो 2025 तक आते-आते सिद्ध होती नजर आ रही है। इसीलिए 11वीं वर्षगांठ को संकल्प से सिद्धि तक के थीम पर मनाने का फैसला किया है। ऑपरेशन सिंदूर और भारत के चौथी बड़ी अर्थव्यस्था बनने में इस सिद्धि को देखा जा सकता है।

जाहिर है मंडल, जिला से लेकर राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को इसी थीम पर तैयार किया जा रहा है। सभी राज्यों को कार्यक्रमों के आयोजन के लिए मंडल, जिला और प्रदेश स्तर पर समितियों का गठन करने और पांच जून तक उनकी कार्यशाला आयोजित करने को कहा गया है। सात या आठ जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रेस वार्ता से इसकी शुरूआत करेंगे और उसके बाद नौ व 10 जून को जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी।

इस अवसर विधायकों, पूर्व विधायकों, पार्षदों, जिला परिषद सदस्यों और ब्लाक प्रमुखों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में आयुष्मान भारत के तहत 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के पंजीकरण के लिए विशेष शिविर लगाने को कहा गया है, ताकि कोई बुजुर्ग इससे वंचित नहीं रह पाए।

 

You May Also Like

More From Author