बिहार के छपरा में सनसनीखेज वारदात, व्यापारी पर पेट्रोल बम से Attack; पूरे परिवार को मारने की थी योजना

छपरा: बिहार के छपरा में एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है। यहां एक व्यवसायी पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया गया है। वहीं इस घटना में व्यवसायी बुरी तरह से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुरहट्टी मोहल्ले की है। पीड़ित शख्स की पहचान दिवाकर गुप्ता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने घर में घुसकर दिवाकर गुप्ता पर पेट्रोल बम से हमला किया। जिससे उनके शरीर के कई अंग झुलस गए। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पीड़ित शख्स ने इस हमले का आरोप अपनी भाई पर लगाया है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया।

इधर पुलिस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

दिवाकर गुप्ता ने अपने बड़े भाई राजेंद्र गुप्ता पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। फिलहाल उन्होंने अपना बयान नगर थाना पुलिस को दिया है। इस संबंध में लिखित आवेदन भी देंगे। घर की दीवारों पर आग की लपटों से बना कालिख का निशान स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही दोनों दरवाजों पर लाल मिर्च पाउडर का ढेर रखा हुआ था। बहरहाल, पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य को इकठ्ठा कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल कर रही है।

 

You May Also Like

More From Author