बिहार : बिहार के सहरसा जिले में मंगलवार की देर शाम पारिवारिक विवाद में लोजपा प्रखंड अध्यक्ष के बेटे को लाठी डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गई. बटे बचाने गईं मां को भी मारकर जख्मी किया गया. वारदात सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
इस घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सदर SDPO आलोक कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं. मृतक की पहचान राकेश यादव पिता अरुण यादव के रूप में हुई है, जो सलखुआ थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
इस घटना को लेकर मृतक के पिता अरुण यादव की मानें तो मुन्ना यादव पहलवान से प्रचलित लोग हैं ये सब. पिता ने बताया कि उन लोगों ने मेरे बेटे को पकड़कर लाठी और डंडे से बहुत मारा. जब तक वो मर नहीं गया, उसे तब तक पीटते रहे. इस घटना को लेकर थाना अध्य्क्ष को सूचना दी गई.
बता दें कि घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अरुण यादव का गांव के ही कुछ लोगों से पहले से विवाद चल रहा था. इसी बीच बदमाशों ने उसके पुत्र को अकेला पाकर लाठी-डंडे से बुरी तरह पीट- पीट कर हत्या कर डाली. शोर सुनकर जब उसकी मां उसे बचाने आई तो बदमाशों ने उसकी मां को भी मारकर जख्मी कर दिया