वाराणसी पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, काशी विश्वनाथ और संकट मोचन में टेका मत्था

यूपी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. इस दौरान दूसरे दिन 24 जून को यूपी सीएम ने सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने विधि विधान से द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक भगवान विश्वनाथ का पूजन किया. उनके साथ भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद थे.

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तीन राज्यों के मुख्यमंत्री वाराणसी पहुंचे हैं. दूसरे दिन 24 जून को सीएम योगी सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव का उद्घोष किया. इसके बाद सीएम योगी ने गर्भ गृह में बाबा विश्वनाथ का विधि विधान से पूजन किया.

इसके अलावा वह वाराणसी के प्राचीन संकट मोचन मंदिर भी पहुंचे जहां उन्होंने बजरंगबली का आशीर्वाद किया. संकट मोचन मंदिर के महंत डॉ विशंभर नाथ मिश्रा से भी उन्होंने मुलाकात की. दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने वाराणसी दौरे पर श्री काशी विश्वनाथ और काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में दर्शन करने जरूर पहुंचते हैं. इसी क्रम में वह 23 और 24 जून को भी इन धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन करने पहुंचे.

 

You May Also Like

More From Author