100 करोड़ की जमीन पर भोपाल में गौशाला या फिर कब्रिस्तान बनाने को लेकर विवाद, हिंदू और मुस्लिम आमने-सामने

भोपाल  : भोपाल के कोलार इलाके में बनने वाली गौशाला को लेकर बड़ा विवाद हो गया है. जिस जमीन पर गौशाला बनाई जा रही है, उस पर मुस्लिम समाज ने दावा किया है कि वह कब्रिस्तान की जमीन है. मुस्लिम समाज ने विरोध किया और कहा कि यहां पुरानी कब्रें हैं. इसलिए यहां गौशाला बनाना गलत है.

ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी की ओर से दस्तावेज दिखाए जा रहे हैं कि यह जमीन कब्रिस्तान के नाम पर दर्ज है और इस पर वक्फ बोर्ड का दावा है। मुस्लिम पक्ष दावा कर रहा है कि यहां पर उनकी कुछ कब्रें दफन हैं, जिस पर भू माफिया कब्जा करना चाहते हैं। जमीन की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

इस विरोध के बाद मामला तेजी से गरम हो गया. कांग्रेस नेता अश्विनी श्रीवास्तव इस जमीन पर गौशाला बना रहे हैं, बीते दिनों बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा इसके भूमि पूजन में पहुंचे थे. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यह जमीन वैध है और पहले कभी कब्रिस्तान नहीं रही. उन्होंने कहा कि 60 साल पहले यहां हिंदू बच्चों को दफनाया गया था. बाद में कुछ लोगों ने इसे कब्रिस्तान कहना शुरू कर दिया.

स्थानीय हिंदू रह वासियों ने भी कहा कि यह जमीन खाली पड़ी थी और बच्चे यहां खेलते थे. लोगों ने कहा कि अब इसे जबरन धार्मिक मुद्दा बनाकर कब्जा करने की कोशिश हो रही है.

मुस्लिम त्योहार कमेटी के लोगों का कहना है कि यह वक्फ की जमीन है. जमीन को कांग्रेस के समय में अश्विनी श्रीवास्तव को वृक्षारोपण के लिए किराए पर दिया गया था. मुस्लिम पक्ष का कहना है कि पिछले साल अश्विनी श्रीवास्तव के साथ वक़्फ़ बोर्ड का किरयाना में रद्द हो चुका है. उनका कहना है कि वे इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगे. उनका कहना है कि वे आंदोलन भी करेंगे और किसी भी हाल में गौशाला नहीं बनने देंगे.

यह जमीन रिहायशी इलाके में है और इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसी वजह से मामला अब धार्मिक के साथ-साथ राजनीतिक और आर्थिक विवाद भी बन गया है.

 

You May Also Like

More From Author