दो पहिया वाहनों पर नहीं लगेगा को कोई टोल बोले नितिन गडकरी, सभी अटकलों को बताया गलत

नई दिल्ली :  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 15 जुलाई से दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स वसूलने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इससे संबंधित पोस्ट किया. गडकरी ने लिखा, दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स लेने का कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं है. उन्होंने साफतौर पर कहा कि दोपहिया वाहन को टोल पर पूरी तरह से छूट जारी रहेगी.

बता दें कि दोपहिया वाहनों को जब आप खरीदते हैं तो उसी दौरान टोल टैक्स को वसूल लिया जाता है. ऐसे में जब दोपहिया वाहन टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो उनसे टोल टैक्स नहीं लिया जाता है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार पहिया या उससे ऊपर के वाहनों से ही टोल टैक्स को वसूला जाता है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल में टोल को लेकर एक नई योजना का ऐलान किया था. उन्होंने फास्टैग आधारित वार्षिक टोल पास योजना की घोषणा की थी. 15 अगस्त से इस योजना की शुरुआत होगी. ये पास 3000 रुपये का होगा. इससे 200 यात्राएं की जा सकेंगी. यह योजना अभी सिर्फ NHAI और NE के टोल प्लाजा पर ही मान्य होगा. स्टेट हाइवे के अंतर्गत आने वाले टोल बूथ पर यह पास नहीं चलेगा.

नितिन गडकरी ने कहा, यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजा के बारे में लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को दूर करती है और एकल, किफायती लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सरल बनाती है. मंत्री ने कहा, प्रतीक्षा समय, भीड़भाड़ को कम करके तथा टोल प्लाजा पर विवादों को न्यूनतम करके इस वार्षिक पास का उद्देश्य लाखों निजी वाहन मालिकों को तीव्र एवं सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करना है.

You May Also Like

More From Author