पाकिस्तान के बाद अब भारत ने चीन को दे दिया सीधा मैसेज- ‘बॉर्डर पर नए तनाव से बचें’,राजनाथ सिंह ने बताया फॉर्मूला

चीन :  भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के रक्षा मंत्री डोंग जुन से क़िंगदाओ में मुलाकात की. इस मुलाकात में राजनाथ सिंह ने साफ शब्दों में चीन को संदेश दिया कि दोनों देशों को किसी भी नए तनाव से बचना चाहिए और सीमा पर शांति बनाए रखना जरूरी है.

बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर भी बातचीत हुई. यह यात्रा पिछले छह वर्षों से स्थगित थी. राजनाथ सिंह ने अपनी पोस्ट में बताया कि अब यह यात्रा दोबारा शुरू होने जा रही है.

गौरतलब है कि यह यात्रा पहले 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण रोकी गई थी, लेकिन इसके बाद लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन सैन्य टकराव के चलते यात्रा को फिर से शुरू नहीं किया जा सका. राजनाथ सिंह का यह संदेश ऐसे समय में आया है जब भारत और चीन के बीच सीमा विवाद अब भी पूरी तरह सुलझा नहीं है. उनकी इस मुलाकात को दोनों देशों के बीच बातचीत और शांति बहाली की दिशा में एक जरूरी कदम माना जा रहा है.

राजनाथ सिंह ने अपने चीनी समकक्ष को बिहार की एक मधुबनी पेंटिंग भी भेंट की. यह पारंपरिक कला शैली, जिसे मिथिला पेंटिंग के नाम से भी जाना जाता है, बिहार के मिथिला क्षेत्र से जुड़ी है. इस कला की खासियत बारीक रेखांकन, चमकदार रंगों, खूबसूरत पैटर्न और जनजातीय आकृतियों में होती है. मधुबनी चित्रकला अपनी जीवंत मिट्टी जैसे रंगों और विशिष्ट डिजाइनों के लिए प्रसिद्ध है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन के किंगदाओ शहर में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने SCO द्वारा तैयार किए गए घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, दस्तावेज में आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे को कमजोर दिखाया गया था, जिससे भारत के सख्त रुख को नुकसान पहुंच सकता था. इसी कारण राजनाथ सिंह ने उस दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं किए.

You May Also Like

More From Author