बिहार : बिहार के गया-डीडीयू रेल खंड के रफीगंज पोस्ट अंतर्गत परैया -कष्टा स्टेशन के बीच ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल और अन्य कई सामानों की चोरी की घटना सामने आई है. आनंद विहार भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस में यह घटना घटित हुई है. करीब आधा दर्जन लोगों के उनके मोबाइल व अन्य सामानों की चोरी की सूचना है.
घटना मध्य रात्रि के तकरीबन 1:05 बजे के आसपास घटित हुई है. जानकारी के अनुसार आनंद विहार भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस आनंद विहार से भुवनेश्वर के लिए जा रही थी. इसी क्रम में गया जी के परैया- कष्टा स्टेशन के बीच में अपराधियों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. करीब आधा दर्जन लोग इस घटना के पीड़ित बताए जाते हैं.
वैक्यूम कर भाग निकले अपराधी: जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी ट्रेन को वैक्यूम कर भाग निकले. अपराधियों की संख्या कितनी थी, फिलहाल इसकी जानकारी स्पष्ट तौर पर सामने नहीं आई है. आनंद विहार भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस के चार बोगियों में चोरी की घटना के बाद आरपीएफ रफीगंज और रेल थाना गया के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की जा रही है और 4 से 5 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है. इन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस का बयान: अपराधियों के वैक्यूम कर भाग निकलने के बाद पीड़ित यात्रियों द्वारा इस घटना की जानकारी आरपीएफ रफीगंज को दी गई. इस संबंध में आरपीएफ रफीगंज के इंस्पेक्टर राम सुमेर ने बताया कि घटना चोरी जैसी प्रतीत हो रही है. इसकी पूरी तरह से जानकारी ली जा रही है.
संदिग्धों से पूछताछ: पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है. जल्द ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. रेल थाना गया की मदद से आरपीएफ रफीगंज की कार्रवाई जारी है.