बिहार में छिड़ा पोस्टर वारः 15 सालों के 15 कांड’, RJD प्रमुख लालू यादव से आगे दौड़ते नजर आ रहे तेजस्वी

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है। चुनाव के पहले अपनी बातों को रखने के लिए सत्तापक्ष और विपक्षी दल के नेताओं की ओर से पोस्टर के माध्यम से अपनी बातें रखी जा रही है। लेकिन इसमें खास बात ये है कि कई पोस्टर को जारी करने वाले दल-संगठन या व्यक्ति का नाम गुमनाम होता है।

इन दिनों पटना में एक और पोस्टर ‘जंगलराज 15 सालों के 15 कांड’ चर्चा है। इस पोस्टर में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल के 15 घोटाले, नरसंहार और हत्याकांड का जिक्र किया गया है। इस तस्वीर में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव दौड़ लगाते दिख रहे हैं, जिसमें तेजस्वी यादव अपने पिता से आगे दौड़ते नजर आ रहे हैं।

इस पोस्टर में सबसे पहले मियांपुर नरसंहार का जिक्र है। इसके बाद चंपा विश्वास कांड के बारे में बताया गया है। तीसरे नंबर पर चारा घोटाला है। इसी तरह से चौथे नंबर पर दवा घोटाला और पांचवें नंबर पर बाढ़ राहत राशि घोटाला है।

छठे नंबर पर लक्ष्मणपुर बाथे नरसंहार का जिक्र है। वहीं सातवें नंबर पर नौकरी के बदले जमीन घोटाले की बात कही गई है। आठवें नंबर पर चरवाहा विद्यालय का उल्लेख है। वहीं 9वें नंबर पर शहाबुद्दीन का तेजाब हत्याकांड का जिक्र है। 10वें नंबर पर बथानी टोला नरसंहार और 11वें नंबर पर शिल्पी जैन हत्याकांड की जानकारी दी गई है।

You May Also Like

More From Author