अलीगढ़: देर रात हुई झमाझम बारिश ने अलीगढ़ को पूरी तरह पानी-पानी कर दिया। स्मार्ट सिटी के नाम पर किए गए सैकड़ों करोड़ रुपये के कार्य पहले ही मानसून की दस्तक में धराशायी हो गए। शहर के प्रमुख रिहायशी इलाकों से लेकर मुख्य सड़कों तक अभूतपूर्व जलभराव ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी।
नगर निगम द्वारा नालों की सफाई और जल निकासी की तैयारियों के तमाम दावे बारिश में बहते नजर आए। जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है। लोगों का कहना है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर केवल दिखावटी काम हुए हैं, जमीनी हकीकत बेहद खराब है।
बारिश ने न केवल जनजीवन को अस्त-व्यस्त किया है, बल्कि यह सवाल भी खड़े कर दिए हैं कि आखिर करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद अलीगढ़ की सड़कों और नालों की यह हालत क्यों है? क्या जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होगी या फिर यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा?