अलीगढ़ _ इगलास पुलिस ने हंगामा कर रहे हैं युवक को किया गिरफ्तार। युवक लोगों के सामने पुलिस को बक रहा था गाली। हंगामा की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस। पुलिस युवक को पड़कर थाने ले आई। युवक थाने में अचानक तबीयत बिगड़ी।
पुलिस युवक को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। उपचार के दौरान युवक की हुई मौत। युवक हाथरस टू इगलास ऑटो चलाता था। युवक निवासी मधुगड़ी जिला हाथरस का बताया जा रहा है।
अलीगढ़ के इगलास कोतवाली क्षेत्र के बाजार वाली मस्जिद की घटना बताई जा रही है।