कोल्ड ड्रिंक में पति को जहर मिलाकर पिलाया मोके पर हुई मौत-साजिश का ऑडियो वायरल

अलीगढ़ : अलीगढ के पिसावा थाना क्षेत्र के दमुआका गांव की घटना। पति को जहर देकर मारने का सनसनीखेज मामला हुआ है. आरोप है कि सुलह के नाम पर ससुराल बुलाए गए फौजी की कोल्ड ड्रिंक में ज़हर मिलाकर हत्या कर दी गई. फौजी मेघ सिंह भारतीय सेना की जाट रेजीमेंट में तैनात था और छुट्टी पर आया था.

सेना से रिटायर हवलदार गौरी शंकर ने बताया कि उनके छोटे भाई मेघ सिंह (32) की शादी छह साल पहले जट्टारी क्षेत्र के गांव दमुआका निवासी पिंकी से हुई थी. शादी के शुरुआती आठ महीने ठीक चले, लेकिन बाद में पति-पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गई. पिंकी अपने मायके चली गई और ससुराल पक्ष के खिलाफ कानूनी मामला दर्ज करा दिया, जो अब भी न्यायालय में विचाराधीन है. इन दिनों मेघ सिंह छुट्टी पर आया था. इसी दौरान सुलह की कोशिश के तहत पिंकी ने फोन करके मेघ सिंह को मायके बुलाया था.

कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर उसे पिला दिया गया. कोल्ड ड्रिंक में जहर का शक होने पर मेघ सिंह ने फोन किया था और बताया कि उसकी पत्नी पिंकी ने कोल्ड ड्रिंक में ज़हर मिलाकर उसे पिला दिया है. इस बातचीत की रिकॉर्ड भी है. गौरी शंकर का आरोप है कि पिंकी के साथ इस साजिश में उसके पिता जयकरण और रिश्तेदार नरेश, सुनील और अनिल भी शामिल थे.

 

 

You May Also Like

More From Author