अलीगढ़ : अलीगढ़ जिले में शनिवार 28 जून को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 845 विकास परियोजनाओं को हरी झंडी मिली। इन परियोजनाओं पर 2817.829 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन परियोजनाओं से अलीगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी और साथ ही ग्रामीण-शहरी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा सकेगा।
इस बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय जरूरतों और सड़कों की जमीनी स्थिति को समझते हुए सुझाव दिए। इन सुझावों के आधार पर सड़कों के चौड़ीकरण, नव निर्माण और सेतु निर्माण से जुड़ी अतिरिक्त कार्ययोजनाओं को मंजूरी दी गई।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि जिले के विभिन्न विकासखंडों, तहसीलों, प्रमुख मार्गों, रिंग रोड, फ्लाईओवर, औद्योगिक पार्क और धर्मस्थलों तक पहुंच मार्ग को इस योजना में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि 807 परियोजनाओं में 1290.442 किलोमीटर लंबाई के कार्य होंगे, जिनकी अनुमानित लागत 2748.691 करोड़ रुपये होगी।
डीएम के अनुसार इन प्रमुख योजनाओं में 150 से अधिक आबादी वाले गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने की तैयारी है। इसमें 542 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। साथ ही ग्रामीण संपर्क मार्गों के पुनर्निर्माण, नई सड़कों, फ्लाईओवर, पुलिया, विशेष मरम्मत और रोड सेफ्टी से जुड़े कार्य भी इस योजना में शामिल हैं।
बैठक में बताया गया कि 38 नई कार्य योजनाएं जिले में लागू की जाएंगी, जिन पर कुल 69.138 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें 61.783 किलोमीटर सड़कों का निर्माण और चौड़ीकरण किया जाएगा।