गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में दो दिवसीय दौरे पर आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज यानी मंगलवार को गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगी और अन्य कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आयोजन को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गोरखपुर में स्वास्थ्य-संस्कृति के नवयुग की शुरुआत हो रही है।
राष्ट्रपति मंगलवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे 268 करोड़ रुपये की लागत से पिपरी, भटहट में बने ‘‘महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, उप्र” का लोकार्पण करेंगी। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे।
इस कार्यक्रम में उप्र सरकार के आयुष व खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु और स्थानीय सांसद रवि किशन शुक्ला समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह अपने ‘एक्स’ हैंडल पर कहा, ‘‘गोरखपुर में स्वास्थ्य-संस्कृति के नवयुग का आरंभ हो रहा है।’
‘ उन्होंने कहा, ‘‘शिवावतारी महायोगी गुरु गोरखनाथ जी की तपोभूमि में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की गरिमामयी उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के प्रथम आयुष विश्वविद्यालय ‘महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय’ के लोकार्पण से स्वास्थ्य सेवाओं के नए युग का सूत्रपात होगा।”