लक्ष्मन सिंह राघव :
अलीगढ :-रोरावर थाना पुलिस मंगलवार शाम को गस्त पर थी उसी दौरान मुखबिर ने सूचित किया कि गोंडा* रोड पर स्कूटी सवार युवक गांजा बेचने की फिराक में है तभी मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी शिवशंकर गुप्ता,सिपाही धर्मेंद्र कुमार,नरेंद्र,शिशुपाल व राजेंद्र मुखबिर के बताये अनुसार गोंडा रोड पर भीमपुर बिजलीघर के पास स्कूटी सवार युवक को पकड़ लिया तलाशी के दौरान युवक से एक किलो डेढ सौ ग्राम गांजा मिला पूछताछ में युवक ने अपना नाम भूपेंद्र पुत्र राजकुमार जाट निवासी कस्वा पेंठ गोंडा बताया पुलिस ने शाम को मुकदमा दर्ज करके बुधवार को जेल भेज दिया।
बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले शराब एवं जुए में कार्रवाई की जा चुकी है।