कुशीनगर हत्याकांड : युवती के घर वालों ने ही दिया घटना को अंजाम, ऑनर किलिंग में हुई थी युवक और युवती की हत्या

कुशीनगर  : कुशीनगर प्रेमी युगल हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. प्रेम संबंध के चलते युवती के परिजनों ने प्रेमी जोड़े की निर्मम हत्या किया था. प्रेमी युगल की हत्या करने के बाद दोनों के शव को पेड़ से लटका आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची गई थी. पुलिस के लिए यह हत्या बड़ी चुनौती बनी हुई थी.

घटना के दिन 2 जुलाई को पुलिस अधीक्षक ने मौके का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष को एक सप्ताह के अंदर खुलासा करने के लिए अल्टीमेटम दिया था. उसके बाद थाने की टीम सक्रिय हुई थी.

घटना के बाद से प्रथम दृष्टया पुलिस को लड़की के परिजनों पर शक हुआ. पुलिस ने इसको लेकर जब पड़ताल शुरू की और लड़की के परिजनों से कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. इज्जत के लिए लड़की के घर वालों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था.

अब इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही दो बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया है. ऑनर किलिंग में की गई यह हत्या पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. आज अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस में इसका खुलासा किया.

क्या था पूरा मामला
गौरतलब है कि बीते 02 जुलाई की सुबह परसौन गांव स्थित एक बाग में 15 वर्षीय युवती और 19 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटके पाए गए थे. इस मामले में थाना तमकुहीराज में मुकदमा संख्या 253/2025, धारा 103/238/61 (2)/315 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की अगुवाई में जांच शुरू हुई तो कुछ ऐसा मामला खुलकर सामने आया जिससे लोग हैरान रह गए.

बता दें परसौन गांव के रहने वाले राहुल निषाद इसी गांव की रहने वाली आशू कुशवाहा प्रेम की कहानी बढ़ीं तो दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक हो गए. आशु और राहुल दोनों इतने करीब आ गए कि दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खा ली. एक तरफ आशु और राहुल प्रेम की डगर पर चल रहे थे वहीं दूसरी ओर आशु के परिजन इस प्रेमी युगल के खिलाफ थे.

आशु के परिजनों ने राहुल को दूर रहने की हिदायत दी थी. आशु और राहुल को लेकर गांव में कई बार पंचायत हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. हर बार राहुल और आशु को अलग करने की कोशिश हुई लेकिन हर बार यह प्रयास असफल साबित हुआ. लड़की आशु के घर वालो ने राहुल को कई बार चेतावनी दी थी. कुछ दिन पूर्व एक वैवाहिक समारोह में आशु और राहुल को साथ देखकर आशु के परिजन क्रोधित हो गए.

 

You May Also Like

More From Author