ऑपरेशन ‘कर्तव्यनिष्ठा’ के तहत अलीगढ़ के 2 महिला 7 उपनिरीक्षकों को एसएसपी ने किया सम्मानित

अलीगढ़: पुलिस विभाग में कर्तव्यनिष्ठता, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने हेतु एसएसपी अलीगढ़ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘कर्तव्यनिष्ठा’ के अंतर्गत जिले के 07 उपनिरीक्षकों को विशेष सम्मानित किया गया। इनमें दो महिला उपनिरीक्षक भी शामिल हैं। इन सभी को उनके उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के आधार पर नकद धनराशि, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर मृगांक शेखर पाठक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। एसएसपी अलीगढ़ ने इन अधिकारियों को तीन दिवस की रिवॉर्ड लीव भी प्रदान की, जिससे उनका उत्साहवर्धन हो सके।

सम्मानित किए गए उपनिरीक्षकों के नाम एवं पुरस्कार इस प्रकार हैं:

पुरस्कृत नामित उपनिरीक्षक

1-उ.नि. सुदीप कुमार थाना खैर- 3000रुपये, मेडल व प्रशस्ति पत्र।

2-उ.नि. जगदीश कुमार थाना खैर 2000 रुपये, मेडल व प्रशस्ति पत्र।

3-उ.नि. मनीष कुमार थाना टप्पल-1000 रुपये, मेडल व प्रशस्ति पत्र।

4-उ.नि.अजय कुमार थाना टप्पल 1000 रुपये, मेडल व प्रशस्ति पत्र।

5-उ.नि. दयाशंकर थाना गभाना-1000 रुपये, मेडल व प्रशस्ति पत्र।

6-म.उ.नि.निशा उज्जवल थाना टप्पल- 3000 रुपये, मेडल व प्रशस्ति पत्र।

7-म.उ.नि. विशाखा रानी थाना रोरावर– 3000 रुपये, मेडल व प्रशस्ति पत्र।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर मृगांक शेखर पाठक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author