यूपी पुलिस की बड़ी लापरवाही : बिना सोचे समझे काटा बाइक का चालान

यूपी  : यूपी पुलिस की बड़ी लापरवाही हाँ, ऐसा हो सकता है कि चालान काटने में गलती हो जाए। एक मामला सामने आया है जहाँ स्प्लेंडर बाइक का चालान काटना था, लेकिन गलती से प्लेटिना बाइक का चालान काट दिया गया। घटना पुरानी है मगर अब मैसेज देखा तो वाइक स्वामी के उड़े होश। ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने स्प्लेंडर सवार बिना हेलमेट मारा था फोटो।

बिना चैक किये प्लेटिना का काटा चालान। पीड़ित को मानसिक रुप से परेशान किया गया। अलीगढ ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान।

 

You May Also Like

More From Author