बिहार : बिहार के कटिहार में नगर थाना क्षेत्र में रविवार को मुहरर्म जुलूस के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया जिससे कुछ लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया। वहीं इस वजह से पूरे शहर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सरकार ने सोशल मीडिया पर भी रोक लगा दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के नया टोला में जुलूस के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरु कर दी। उन्होंने कुछ घरों को भी निशाना बनाया और कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को जायजा लिया।
जिलाधिकारी मनेष कुमार मीणा ने कहा कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
रविवार को उत्तर प्रदेश में मोहर्रम पर निकाले गए जुलूस के दौरान कई जगहों पर हिंसा और हंगामा देखा गया. अलीगढ़, लखीमपुर, बहराइच और कुशीनगर में विभिन्न घटनाओं की सूचना मिली है. अलीगढ़ में एक ताजिया रहमानिया मस्जिद के पास हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए. वहीं, लखीमपुर के शारदानगर में जुलूस के दौरान पथराव हुआ. पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़कर शांति बहाल की.
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि आज की घटना अफसोसनाक है। उन्होंने कहा कि कटिहार हमेशा से आपसी भाईचारे के लिए प्रसिद्ध रहा है।