जेल भिजवा दूंगी… लेखपाल की हरकतों पर भड़कीं डीएम दिव्या मित्तल, लगाई बुरी तरह फटकार

यूपी :   सलेमपुर तहसील में आयोजित समाधान दिवस के दौरान डीएम ने ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर लेखपाल और कानूनगो को फटकार लगाते हुए जेल भेजने की धमकी दी है. साथ ही मामले में कार्रवाई करते हुए उन्होंने लापरवाही बरतने वाले लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है. डीएम का एक वीडियो में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके तीखे तेवर नजर आ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल एक्शन मोड़ में दिखाई दे रही है. उन्होंने अधिकारियों के कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई. वहीं, जब हमने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तो यह वीडियो देवरिया जिले के सलेमपुर तहसील के सभागार में शनिवार को आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस का निकला.

बीते दिनों सलेमपुर ब्लॉक के भीमपुर गांव के प्रधान धनजंय यादव ने ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्जा और सड़क सीमांकन को लेकर सलेमपुर की एसडीएम और तहसीलदार को अवगत कराया था. लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी उस पर कोई कार्यवाही नही हुई. इसी मामले को लेकर ग्राम प्रधान ने तहसील सभागार में डीएम के समक्ष एक शिकायती पत्र दिया. तब डीएम ने कानूनगो और लेखपाल से इसकी जानकारी ली.

इस बीच लेखपाल ने जल्दबाजी में भूमि की पैमाइश का डेट 6 जुलाई की तारीख लिखने लगा. यह देखकर डीएम दिव्या मित्तल नाराज हो गई. उन्होंने गुस्से में कानूनगो और लेखपाल को जमकर फटकार लगाते हुए निलंबन और जेल भेजने की चेतावनी दी. डीएम ने मौके पर मौजूद एसडीएम दिशा श्रीवास्तव और तहसीलदार अलका सिंह को ग्रामसभा की भूमि की पैमाइश कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिए. वहीं, डीएम के एक्शन मोड़ में दिखने का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

 

You May Also Like

More From Author