पानीपत : सनातन धर्म की अमूल्य परंपरा, वीरशैव सिद्धांतों की दिव्यता और गुरुतत्त्व की महिमा को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से, काशी ज्ञानसिंहासन पीठ के पीठाधीश्वर पूज्य जगद्गुरु श्री श्री श्री 1008 डॉ. चंद्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी जी उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में धर्मप्रचार यात्रा पर हैं।
इसी क्रम में, दिनांक 9 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे से 8 बजे तक, पानीपत स्थित श्री महावीर सिंह दहिया (भाजपा, जिला अध्यक्ष, किसान मोर्चा) के निवास स्थान पर एक भव्य धर्मसभा, प्रवचन एवं भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
🌼 कार्यक्रम की विशेषताएँ:
* गुरुवाणी एवं दिव्य प्रवचन — पूज्य जगद्गुरु जी द्वारा गुरुतत्त्व, धर्म-संस्कार, शुद्धाचार, इष्टलिंग उपासना और आत्मकल्याण पर अमृतवाणी।
* सनातन धर्म के संरक्षण का संकल्प — धर्मांतरण के कुप्रयासों के विरुद्ध सजग रहने एवं हिन्दू समाज को सशक्त बनाने का आह्वान।
* युवाओं के लिए संदेश — अपने धर्म, संस्कृति और गौरवशाली परंपरा से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी।
* महाआरती एवं भजन — सामूहिक भक्ति का आयोजन एवं प्रसाद वितरण।
* धार्मिक जागरूकता और संगठन की प्रेरणा — समाज में धार्मिक, नैतिक और सांस्कृतिक चेतना का प्रसार।
जगद्गुरु जी का सन्देश:
> “धर्म केवल पूजा नहीं, वह जीवन शैली है। जो समाज अपने धर्म की रक्षा नहीं करता, उसकी पहचान खो जाती है। धर्मांतरण का विरोध केवल धार्मिक रक्षा नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और राष्ट्रीय अस्मिता की रक्षा है।”
“आज आवश्यकता है कि हर नागरिक सनातन मूल्यों की रक्षा हेतु जागरूक बने, संगठित हो और आत्मबल से परिपूर्ण हो।”
समस्त श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध
मुख्य संयोजक श्री महावीर सिंह दहिया ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं, वीरशैव समाज, संत-महंत, शिक्षित वर्ग, किसानों, युवाओं और समाज सेवकों से निवेदन किया है कि वे समय पर पधारें और इस पुण्य अवसर का लाभ लें।
* तारीख: 9 जुलाई 2025 (मंगलवार)
* समय: शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक
* स्थान: श्री महावीर सिंह दहिया का निवास, मकान न. 1235, सेक्टर 18 पानीपत (हरियाणा)*