*लक्ष्मन सिंह राघव/अलीगढ* :-मोहर्रम के एक दर्दनाक हादसा उस वक्त सामने आया है।* जब हजरत इमाम हुसैन की शहादत के मौके पर मोहर्रम का जुलूस निकल रहे तीन मुस्लिम युवकों का ताजिया बारिश में गीला होने के चलते सड़क के ऊपर गुज़र रही 11 हजार हाई टेंशन के बिजली के तारों से टकरा गया। जिसमें तीन युवक बिजली का करंट लगने के चलते बुरी तरह से झुलस गए। जिसके चलते मौके पर चीख पुकार और भगदड़ मच गईं।
स्थानीय लोगों द्वारा करंट से झूम से दोनों युवकों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने एक 20 वर्षीय युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया।जबकि दूसरे युवक का गंभीर हालत में उपचार जारी है। वही युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।तो वही हजरत इमाम हुसैन की शहादत के मौके पर दो युवकों को बिजली का करंट लगने के चलते एक युवक की मौत होने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए। यहां मृतक युवक के परिजनों ने अपने बेटे की लाश का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही कोई भी कार्रवाई करने से साफ तौर पर मना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला अलीगढ के रोरावर थाना क्षेत्र के जलालपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत गोंडा मार्ग नीवरी मोड़ के पास का है। यहां 6 जुलाई दोपहर करीब दो बजे मोहर्रम निकाल रहे लोगों का ताजिया बिजली की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। जिसके चलते लल्ला की सीढ़ी निवासी 20 वर्षीय युवक अरवान खान पुत्र अनवार खान की बिजली का करंट लगने के चलते मौत हो गई।इसके साथ ही अरमान की मौत को लेकर उसके पड़ोसी मोहम्मद नसीफ ने बताया। कि मोहर्रम के जुलूस को लेकर ताजिया निकाला जा रहा था। ताजिया की ऊंचाई 40 फीट थी।
ताजिया निकलते हुए नीवरी मोड़ पर पहुंचा। तभी निवरी मोड़ पर बनी रहमानिया मस्जिद के पास ऊपर से गुजर रही। बिजली की 11 हजार हाईटेंशन लाइन के तार से बारिश में भीगा ताजिया टकरा गया। तार से टकराते ही ताजिया में करंट आ गया।जिससे तीन युवक बिजली का करंट लगने के चलते बुरी तरह से झुलस गए। जिनको मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा आनन-फानन में उपचार के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
जहां डॉक्टर ने 20 वर्षीय युवक अरमान को मृत घोषित कर दिया। तो वही दूसरे युवक की हालत को गंभीर देखते हुए प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी गंभीर हालत में उपचार जारी है। और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही। पुलिस और जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। और मृतक युवक के परिजनों से उनके बेटे का पोस्टमार्टम कराए जाने की बात कही।
इस पर परिजनों ने अपने मृतक बेटे का पोस्टमार्टम कराने से साफ तौर पर मना कर दिया। साथ ही पड़ोसी नफीस ने बताया। कि मृतक युवक अरमान का एक 6 महीने का बेटा है। पति की मौत के बाद परिवार समेत उसकी बदहावस पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।