छठी तहसील अकराबाद की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने किया भारी प्रदर्शन, निकाली रैली

अलीगढ़  : अलीगढ़ जनपद में पांच तहसीलों के बाद अकराबाद को तहसील बनाने की बात सामने आई। उसके बाद छर्रा को तहसील बनाने की मांग उठी। अब गंगीरी को भी तहसील बनाने की मांग उठने लगी है।

ज्ञापन में गंगीरी को तहसील बनाने की मांग के साथ कस्बा के मुख्य मार्ग पर जलभराव से निजात दिलाने की मांग की। गांव धनसिंहपुर पर काली नदी पर पुल बनाने की अपील भी की।

ग्रामीणों ने बताया है कि मुख्य मार्ग के पास ही पोखर थी। इसमें नालियों के जरिए पानी जाता था, लेकिन अब उसे पोखर को मिट्टी डालकर पाट दिया है।

पिछले 15 दिनो से लगातार अकराबाद तहसील की मांग कर रहे क्षेत्र के लोग। नेशनल हाईवे पर स्थित अकराबाद में तहसील के लिए पर्याप्त भूमि के साथ संसाधन की सुविधा। अकराबाद तहसील से क्षेत्र की गरीब जनता को होगा फायदा। ब्रिटिश के जमाने में थी अकराबाद तहसील।

You May Also Like

More From Author