अलीगढ़ : अलीगढ़ के कस्बा खैर में पिछले तीन दिनों की बारिश ने सड़कों की स्थिति को बिगाड़ दिया है। गोंडा मोड़ के पास स्थित सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। यह स्थिति एसडीएम, तहसीलदार और क्षेत्राधिकारी के कार्यालय के सामने की है।
गड्ढों की वजह से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। सड़क पर लंबा जाम लग जाता है। खैर पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कई बार सड़क की मरम्मत की गई, लेकिन मानसून की बारिश ने फिर से सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया है।
रात के समय बाइक सवारों के लिए ये गड्ढे विशेष रूप से खतरनाक साबित हो रहे हैं। कई बाइक सवार गड्ढों की वजह से गिर चुके हैं। स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सड़क की इस खराब स्थिति से कोई बड़ा हादसा हो सकता है।