काम चाहिए तो मुसलमान बनो… युवती से बलात्कार, विवादों में लखनऊ का लूलू मॉल, युवती ने सुनाई आपबीती

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लूलू मॉल विवादों के घेरे में आ गया है. यहां काम करने वाली एक युवती ने अपने सीनियर मैनेजर पर यौन शोषण, जबरन धर्म परिवर्तन और मानसिक उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच तेज़ कर दी गई है.

आरोपी का नाम फरहाज उर्फ फराज है. पीड़िता ने पुलिस को बताया- साहब फरहाज मेरा सीनियर मैनेजर है. उसने मुझे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया. फिर रेप किया. मेरा अश्लील वीडियो भी बनाया. उसके बाद मुझे वीडियो लीक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी. साथ ही धमकी भी दी कि अगर मैंने अपना धर्म नहीं बदला और मुसलमान नहीं बनी तो वो मुझे नौकरी से निकाल देगा.

पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने जब उसका रेप किया तो वो नशे की हालत में थी. वो उसका विरोध कर रही थी, तब फराज ने उसे जलती सिगरेट से दागा. साथ ही मारपीट भी की. फिर गालियां देकर कहने लगा कि अगर किसी को कुछ बताया तो वीडियो लीक कर दूंगा. कहीं की नहीं रहोगी फिर तुम. वह कहता था कि अगर इस मॉल में काम करना है, तो इस्लाम कुबूल करो. उसने मेरी आस्था और विश्वास को बार-बार अपमानित किया.

पुलिस ने बताया- आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 27 साल के मो. फरहाज उर्फ फराज के रूप में हुई है. वह अयोध्या के रामनगर का रहने वाला है. 8 जुलाई को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

लखनऊ पुलिस और दक्षिणी जोन कमिश्नरेट की टीम ने साफ किया है कि इस मामले को सिर्फ व्यक्तिगत घटना नहीं माना जा रहा. अब पुलिस मॉल के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. ताकि यह पता चल सके कि कहीं यह किसी संगठित नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं है.

 

You May Also Like

More From Author