अलीगढ़ : घेर में सो रहे बुजुर्ग की कनपटी पर तमंचा लगाकर बकरियों को ले गए बदमाश।

अलीगढ़ : खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव जान्हेरा में सोमवार देर रात कार सवार बदमाश 11 बकरियां चोरी कर ले गए। बकरियों के पास सो रहे बुजुर्ग ने तमंचे को कनपटी पर सटाकर बकरियां लूटने का आरोप लगाया है। लूटी गई बकरियों की कीमत एक लाख रुपये के करीब बताई गई है।

गांव जान्हेरा के रामचंद्र बघेल (85) ने बताया कि सोमवार की रात वह घर के बाहर सो रहे थे। पास में बकरियां बंधी हुईं थी। आरोप है कि देर रात एक कार आकर रुकी, उसमें से छह-सात लोग बाहर निकले, जब तक वह कुछ समझ पाते एक बदमाश ने उनके कनपटी पर तमंचा सटा दिया।

इस बीच बदमाशों के अन्य साथियों ने बकरियों की रस्सी काट दी और सभी 11 बकरियों को कार में लादकर फरार हो गए।

You May Also Like

More From Author