नरेंद्र मोदी बने दुनिया में सबसे अधिक सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान पाने वाले प्रधानमंत्री, 7 महीने में ही रच दिया ये कीर्तिमान

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अंतरराष्ट्रीय सम्मानों का पहाड़ खड़ा हो चुका है. वह अब तक अलग-अलग देशों से 27 सम्मान पा चुके हैं. इसमें ताजा नाम अफ्रीकी मुल्क नामीबिया का जुड़ा है. पीएम मोदी को बुधवार को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें दक्षिणी अफ्रीकी देश की उनकी पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान दिया गया.

पीएम मोदी को यह पुरस्कार नामीबिया के राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा द्वारा विंडहोक में आयोजित एक समारोह में दिया गया. बता दें कि पीएम मोदी 5 देशों के दौरे पर थे. नामीबिया उनकी यात्रा का अंतिम चरण था. मई 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के पदभार ग्रहण करने के बाद से यह उनका 27वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. यह उनकी वर्तमान विदेश यात्रा के दौरान उन्हें दिया गया चौथा पुरस्कार है. वहीं, 24 घंटे के भीतर दिया गया दूसरा पुरस्कार है.

11 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी को अब तक 27 देशों ने अवॉर्ड दिया है. सम्मान पाने का सिलसिला 2016 में शुरू हुआ था. यानी 9 साल के भीतर पीएम मोदी ने ये 27 अवॉर्ड अपने नाम किए. 2025 को अब तक 7 महीने हुए हैं और इसमें ही पीएम मोदी 7 अवॉर्ड पा चुके हैं. इससे पहले 2023 और 2024 में उन्हें 6 देशों से सम्मान मिला था.

8 मुस्लिम देशों से भी पा चुके हैं सम्मान
पीएम मोदी को जिन 27 देशों से पुरस्कार मिला है उनमें 8 मुस्लिम देश हैं. ये मुल्क हैं कुवैत, इजिप्ट, बहरीन, मालदीव, UAE, फिलिस्तीन, अफगानिस्तान, सऊदी अरब.

किन देशों ने पीएम मोदी को दिया सम्मान
साल 2016- सऊदी अरब, अफगानिस्तान
2018- फिलिस्तान
2019- बहरीन, मालदीव, UAE
2020- अमेरिका
2021- भूटान
2023- ग्रीस, फ्रांस, इजिप्ट, पलाऊ, पापुआ न्यू गिनी, फिजी
2024- कुवैत, गुयाना, बारबडोस, नाइजीरिया, डोमिनिका, रूस
2025-नामीबिया, ब्राजील, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, घाना, साइपरस, श्रीलंका, मॉरिशस

 

You May Also Like

More From Author