सीएम नीतीश की बड़ी सौगात, 1.11 करोड़ लोगों के खातों में ट्रांसफर हुए 1100 रुपये, पेंशन लाभार्थियों को मुफ्त इलाज भी मिलेगा

पटना. बिहार के लोगों को चुनावी साल में कई सौगातें मिल रही हैं. एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 करोड़ से अधिक लोगों को बढ़े हुए पेंशन राशि का लाभ दिया.

दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 जुलाई यानि शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 1 करोड़ 11 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 1227.27 करोड़ रुपये की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए हस्तांतरित की. इस बार पहली बार लाभार्थियों को 400 रुपये के बजाय 1100 रुपये की बढ़ी हुई पेंशन राशि मिली.

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार ने तय कर लिया है कि हर महीने ₹400 से ₹1100 की राशि मिलेगी. यह राशि जून से प्रभावी की गई है. हर महीने की 10 तारीख को पेंशन की राशि सभी के खातों में चली जाएगी. बिहार के सभी विधवा, वृद्ध, और दिव्यांग व्यक्तियों को ₹1100 दिया जाएगा.

नीतीश कुमार ने कहा कि आज से इसकी शुरुआत की जा रही है, जो करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचाएगी, जिनकी उम्र 60 साल है, चाहे वह पुरुष हो या महिला, सभी को यह मदद दी जाएगी. 60 साल से ज्यादा के सभी दिव्यांगों को भी यह सहायता दी जा रही है। वहीं, सभी विधवा महिलाओं को भी ₹1100 दिए जा रहे हैं.

यह राशि छह सामाजिक सुरक्षा योजनाओं- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन (35.57 लाख), लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन (8.64 लाख), बिहार विकलांगता पेंशन (9.65 लाख), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन (6.32 लाख), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन (1.10 लाख), और मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन (49.89 लाख)- के तहत वितरित की गई. इस कदम को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश सरकार का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है.

You May Also Like

More From Author