पैसे वापस करो नहीं तो पत्नी को उठा ले जाऊंगा, सूदखोर की धमकी से तंग आकर एयरफोर्स कर्मी ने लगाई फांसी

यूपी  : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर एक एयरफोर्स कर्मचारी ने अपनी जान ले ली है। यह घटना गुरुवार दोपहर की है। रिपोर्ट के अनुसार, सूदखोर ने एयरफोर्स कर्मचारी को फोन करके उससे ब्याज समेत मूल रकम वापस करने को कहा। उसने धमकी दी कि अगर पैसा नहीं लौटा तो उसकी पत्नी को उठा ले जाएगा और कोई भी कुछ नहीं कर सकेगा। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज जिले के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गांजा निवासी हेमेंद्र सिंह  एयरफोर्स में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। इसके अलावा वह दूध की डेयरी भी चलाते थे। उनके परिवार में पत्नी मोना सिंह और दो बच्चे हैं। उनके पिता रामआसरे सिंह भी पहले एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हैं।

पुलिस और परिजनों के अनुसार, करीब एक साल पहले हेमेंद्र ने अपने ही गांव के तिलक राज सिंह से ब्याज पर लगभग डेढ़ लाख रुपए लिए थे। तभी से सूदखोर उन्हें परेशान कर रहा था। गुरुवार को भी तिलक राज सिंह ने हेमेंद्र को फोन कर धमकी दी कि अगर पैसे नहीं लौटाए गए तो वह घर आकर बेइज्जत करेगा और उसकी पत्नी को उठा ले जाएगा।

हेमेंद्र ने परेशान होकर शाम को पैसे लौटाने का फैसला किया। वह ड्यूटी पर नहीं गए और अपने घर की डेयरी पर चले गए। वहीं उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिवार और पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही सूदखोर को पकड़ लिया जाएगा। वहीं, जब पिता ने सूदखोर से बात की और बेटे पर प्रताड़ना का आरोप लगाया तो उसने जवाब दिया कि “तुम्हारा बेटा मर गया तो तुम मेरा कुछ नहीं कर सकते। यह घटना समाज में सूदखोरों की तंगहाली और उनके अत्याचार की कहानी को फिर से उजागर करती है। पुलिस जांच में जुटी है और आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

 

You May Also Like

More From Author